Wednesday, April 7, 2010

हमारा शरीर बना मैसेजिंग डिवाइस

सिओल. वैज्ञानिकों ने मानव शरीर को कम्युनिकेशन इंटरफेस के रूप में इस्तेमाल करने में सफलता पाई है। कोरिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पहली बार एक व्यक्ति के हाथ में 30 सेंटीमीटर की दूरी पर दो इलेक्ट्रोड लगाकर 10 एमबी प्रति सेकंड की रफ्तार से इंटरनेट चलाया है।


काफी पतले ये इलेक्ट्रोड ब्लूटूथ जैसे वायरलैस लिंक के मुकाबले बहुत कम ऊर्जा की खपत करते हैं। शोधकर्ता सांग हून ली ने बताया कि इस तकनीक से 90 फीसदी कम ऊर्जा की खपत होती है। इंसान के तीन बाल जितने पतले इन इलेक्ट्रोड्स को आसानी से शरीर में प्रत्यारोपित किया जा सकता है।

No comments: