
लंदन. फेसबुक पर यदि आपने मैसेज भेजने में जल्दबाजी की तो ध्यान रहे कि यह आपके ग्रुप के बाहर भी दिखाई पड़ सकती है। सर्च इंजन ओपनबुक ने एक नया सॉफ्टवेयर बनाया है, जो फेसबुक समेत सभी सोशल नेटवर्किग वेबसाइट पर डाले गए सार्वजनिक कंटेंट को ढूंढ़कर सामने ला सकता है।
इस सॉफ्टवेयर को फेसबुक की कथित सुरक्षित प्रायवेसी पॉलिसी की पोल खोलने के लिए बनाया गया है। अगर आप ओपनबुक पर बॉस, ड्रंक या इस जैसे कुछ खास की-वर्ड डालें तो पाएंगे कि ढेर सारे यूजर्स की निजी बातें सार्वजनिक हो गई हैं।
जानकारों की मानें तो फेसबुक पर अबसे आप अपनी पर्सनल बातें दूसरों से शेयर न करें तो ही बेहतर है
2 comments:
thanks..
its very difficult to read ur blog.. the color combination is giving hard time
आभार जानकारी का!
Post a Comment