Saturday, November 20, 2010

कम्प्यूटर पर जमा धूल से रहें सावधान


लंदन. आपके कीबोर्ड और कम्प्यूटर पर जमा धूल आपके फेफड़ों पर एक अलग ही ढंग से कुप्रभाव डाल सकती है। यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग में किए गए एक अध्ययन के मुताबिक कम्प्यूटर से लेकर शैम्पू तक हर रोज प्रयोग होने वाले उत्पादों में मौजूद नन्हे कण फेफड़ों पर अलग ही तरह से प्रभाव डालते हैं।



विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों का कहना है कि सूक्ष्म कणों (नैनो पार्टिकल्स) का प्रयोग करने वाली निर्माण इकाइयों को इनकी जद में आने वाले कर्मचारियों पर पड़ने वाले प्रभावों का पता होना चाहिए। नैनो पार्टिकल्स एक मानव बाल की मोटाई से भी दस हजार गुणा छोटे कण होते हैं।



औद्योगिक इकाइयों में विभिन्न उत्पाद बनाने में प्रयोग किए जाने वाले रसायनों में मौजूद यह कण बेहद घातक होते हैं। यह कण सांस के दौरान शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। हालांकि इनका उत्पादों में प्रयोग किए जाने के बाद इतना खतरा नहीं होता है। चूहों पर किए अध्ययन के दौरान देखा गया कि चार अलग तरह के सूक्ष्म कणों से फेफड़े क्षतिग्रस्त हुए।

No comments: