Wednesday, April 7, 2010

जीभ से देख सकेंगे दृष्टिहीन




लंदन. इराक की जंग में बम के टुकड़ों से दृष्टिहीन हुए लांस नायक क्रेग लुंडबर्ग को जीभ की मदद से देखने की शक्ति मिली है। यह कमाल है ब्रेन पोर्ट डिवाइस का।


इसमें दृष्टिहीन व्यक्ति को एक काला चश्मा पहनना पड़ता है, जिसमें कैमरा लगा होता है। उपकरण का दूसरा हिस्सा मुंह में रखकर उसे जीभ से स्पर्श कराना होता है। कैमरा सामने की तस्वीरों को विद्युतीय तरंगों में बदल देता है।


ये जीभ में कुछ खास तरह का अहसास पैदा करती हैं। इससे दिमाग आसपास की एक तस्वीर बना लेता है, जो लुंडबर्ग की दृष्टि का काम करती है। आने वाले दिनों में यह तकनीक हजारों दृष्टिहीनों के लिए नई रोशनी बन सकती है।

No comments: