Friday, April 2, 2010

आर्किटेक्ट की मदद करेगा सॉफ्टवेयर

वॉशिंगटन. कार्डिफ यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है, जो आर्किटेक्ट्स को कमरे में अवांछित आवाजों को कम करने में मदद करता है। यह सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट की बनाई डिजाइन में यह पता लगाता है कि कहां शोर होगा और किस जगह पर आवाज साफ सुनाई देगी। इस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर अब आर्किटेक्ट थिएटर, कंसर्ट हॉल, कैफे या रिसेप्शन सेंटरों की बेहतर डिजाइन बना सकेंगे। यह सॉफ्टवेयर कमरे या हॉल में प्रतिध्वनि की जगह और दिशा भी बता सकता है। सॉफ्टवेयर को बनाने वाले प्रो. जॉन कलिंग ने बताया कि यह आर्किटेक्ट्स को अपने डिजाइन में ध्वनि विज्ञान को और गहराई से देखने में मदद करेगा।

No comments: