Thursday, April 1, 2010
अब गूगल देगा सुपर स्पीड इंटरनेट कनेक्शन
इंटरनेट संबंधी सेवाएं देने में वाली प्रसिद्ध कंपनी गूगल अब नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर बनने की दौर में है। इसकी शुरूआत अमेरिका के पांच लाख घरों में सुपर स्पीड कनेक्शन देगे से होगी। कंपनी ने इसके लिए फाइबर ऑप्टिक केबल बिछाने जा रही है।
गूगल का कहना है कि उसके कनेक्शन की स्पीड एक जीबीपीएस (गीगाबाइट प्रति सेकेंड) होगी, यह पहला मौका है जब इतने तेज इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध होंगे। स्पीड में मामले में दूसरों से सौ गूना अधिक तेज होने पर भी कंपनी की यह कोशिश है कि इसकी कीमत कम रखी जाए ताकि मौजूदा सर्विस प्रोवाइडरों को टक्कर देना संभव हो।
गूगल की योजना इस सेवा को सरकारी दफ्तरों से लेकर आम लोगों तक पहुंचाने की है। गौरतलब है कि गुगल पहले ही घोषणा कर चुका है कि वह इंटरनेट से जुड़े सभी क्षेत्रों में अपने पैर फैलाना चाहता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment