Thursday, April 1, 2010

फेसबुक-ट्विटर से भिड़ेगा गूगल का ‘बज’


लंदन. यदि आप फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किग साइट्स के जरिए नए लोगों से मेलजोल बढ़ाते हैं तो अब इस काम में आपकी मदद गूगल भी करेगा। जी हां, गूगल ने फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किग साइट्स से मुकाबला करने के लिए अपने सोशल नेटवर्क बज को पेश किया है।

इसे गूगल की जी-मेल सेवा से जोड़ा गया है, जिसमें रजिस्टर्ड यूजर को सूचनाओं व अन्य कंटेंट के आदान-प्रदान और दोस्तों से चैटिंग की सुविधा मिलेगी। बज में मोबाइल यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

बज के प्रोडक्ट मैनेजर टॉड जैकसन कहते हैं कि इस नए सोशल नेटवर्किग साइट को जी-मेल के साथ कुछ इस तरह से जोड़ा गया है कि अब तक गूगल मेल का उपयोग कर रहे लोगों को कंटेंट की शेयरिंग के लिए अलग से मेल रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा। उन्हें बज पर ही ई-मेल और अन्य सभी सुविधाएं मिल जाएंगी।

No comments: