नसेलॉडस पर जीवन की संभावना जताई है। इसकी सतह
के नीचे पानी होने के नए साक्ष्य मिलने के बाद यह दावा
किया गया है।
में पाए जाते हैं। ब्रिटिश अखबार ‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर एनसेलॉडस पर पानी है तो शनि के इस छठे सबसे बड़े चंद्रमा में जीवन के लिए उपयोगी परिस्थितियां मौजूद हो सकती हैं।
सेसिनी द्वारा लिए गए चित्रों में पाया गया
वैज्ञानिकों के मुताबिक, शनि के चंद्रमा पर भेजे गए सेसि
नी यान ने इसके बर्फीले ज्वालामुखी से निकले बादलों
के बीच से गुजरकर जल के अणुओं का पता लगाया है
। इस खोज से एनसेलॉडस की सतह के नीचे समुद्र हो
ने की संभावना बढ़ गई है।
पृथ्वी पर भी ये अणु प्राकृतिक झरनों या समुद्र की
लहरों
में पाए जाते हैं। ब्रिटिश अखबार ‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर एनसेलॉडस पर पानी है तो शनि के इस छठे सबसे बड़े चंद्रमा में जीवन के लिए उपयोगी परिस्थितियां मौजूद हो सकती हैं।
सेसिनी द्वारा लिए गए चित्रों में पाया गया
No comments:
Post a Comment