
लंदन. यह टीवी ऑन-ऑफ करेगा, कमरे की बत्तियां जलाएगा, आपको म्यूजिक सुनाएगा और ब्लू-टूथ के जरिए टीवी पर वीडियो भी दिखाएगा। एसिएंट जोन नाम के इस मोबाइल फोन की इन सारी खूबियों के इस्तेमाल के लिए आपको अलग से 1300 डॉलर खर्च करने होंगे। कमरे के एसी व पंखों से इसे कनेक्ट करने के लिए करीब 1000 डॉलर की लागत आएगी। फिर यह आपको कुर्सी से हिलने नहीं देगा।
No comments:
Post a Comment