Thursday, April 1, 2010

लैब में तैयार किया चालीस खरब डिग्री तापमान


वॉशिंगटन.अमेरिका में वैज्ञानिकों ने पहली बार प्रयोगशाला में 40 खरब डिग्री सेल्सियस तक का तापमान पैदा किया है। इस तापमान में पदार्थ टूटकर द्रव्य रूप में पहुंच जाता है। ब्रrांड की उत्पत्ति के बाद माइक्रो सेकंड तक पदार्थ इसी रूप में था।

इसके लिए वैज्ञानिकों ने न्यूयॉर्क में अमेरिकी ऊर्जा विभाग के ब्रूकहैवेन नेशनल लेबोरेटरी में अणु को तोड़ने के लिए विशाल यंत्र का इस्तेमाल किया। इस प्रक्रिया से अत्यधिक गर्म विस्फोट हुआ जो कुछ मिली सेकंड तक ही रहा। लेबोरेटरी के स्टीवन बिगडर ने बताया कि चंद सेकंड के इस परिणाम से भौतिक विज्ञानियों को इस बात को समझने में मदद मिलेगी कि ब्रrांड की उत्पत्ति कैसे हुई। भौतिक विज्ञानी वर्षो से ब्रrांड की उत्पत्ति की गुत्थी सुलझाने में लगे हुए हैं।

वैज्ञानिक उस गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें शुरुआती पदार्थ गर्म तरल से ठोस बन गया। इस निष्कर्ष के जरिये वैज्ञानिक अपेक्षाकृत छोटे और तेज चलने वाले और शक्तिशाली कम्प्यू¨टग उपकरण बनाने के लिए स्पिनट्रोनिक्स क्षेत्र में भी इस्तेमाल की योजना बना रहे हैं। वैज्ञानिकों ने स्वर्ण आयन को अरबों बार टकराकर इस तापमान को पैदा किया। इसके लिए रिलैटिविस्टिक हेवी आयन कोलाइडर का इस्तेमाल किया गया। कोलाइडर को ब्रह्मांड की उत्पत्ति के समय के तापमान में पदार्थ की उत्पत्ति के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है। वैज्ञानिकों ने कहा कि चालीस खरब डिग्री के आसपास का तापमान पैदा कर लिया।

No comments: