लंदन. आपने यदि फेसबुक, ट्विटर या ऑकरुट पर अपने प्रोफाइल में मूल फोटो भी लगाया हुआ है, तो समझिए आपका राज खुल गया। इससे कोई भी अपने मोबाइल पर आपकी तस्वीर खींचकर नाम, फोन नंबर और यहां तक कि घर का पता भी जान सकता है। यह कमाल एक नए सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का है। इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर आप किसी भी अजनबी शख्स की तस्वीर खींचने के बाद महज एक बटन दबाने पर उसकी सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन पांच मेगापिक्सल वाले कैमराफोन में ही काम करता है। इसे बनाने वाले ऑक्सफोर्ड इंटरनैट इंस्टीच्यूट के डॉ. ईयान ब्राउन कहते हैं कि प्रायवेसी सुरक्षित रखनी हो तो उसे सोशल नैटवर्किग साइटों पर जानकारियों को निजी रखना चाहिए।
Friday, April 2, 2010
फेसबुक, ट्विटर खोलेगा आपके राज
लंदन. आपने यदि फेसबुक, ट्विटर या ऑकरुट पर अपने प्रोफाइल में मूल फोटो भी लगाया हुआ है, तो समझिए आपका राज खुल गया। इससे कोई भी अपने मोबाइल पर आपकी तस्वीर खींचकर नाम, फोन नंबर और यहां तक कि घर का पता भी जान सकता है। यह कमाल एक नए सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का है। इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर आप किसी भी अजनबी शख्स की तस्वीर खींचने के बाद महज एक बटन दबाने पर उसकी सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन पांच मेगापिक्सल वाले कैमराफोन में ही काम करता है। इसे बनाने वाले ऑक्सफोर्ड इंटरनैट इंस्टीच्यूट के डॉ. ईयान ब्राउन कहते हैं कि प्रायवेसी सुरक्षित रखनी हो तो उसे सोशल नैटवर्किग साइटों पर जानकारियों को निजी रखना चाहिए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment