पेरिस । बुजुर्र्गो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए साजेम कंपनी ने कोजीफोन नाम का नया मोबाइल तैयार किया है। इसका की-पैड बड़ा है, साथ ही इसमें कॉल या दोस्तों को टेक्स्ट मैसेज भेजने के लिए अलग से बटन दिए हुए हैं। इसमें एक मेमोरी कार्ड भी अलग से डाला जा सकता है, जिसमें बुजुर्र्गो के स्वास्थ्य, उनकी बीमारी की जानकारी, डॉक्टरों, संबंधियों और दोस्तों के फोन नंबर आदि फीड किए जा सकते हैं। इसका डिस्प्ले बड़ा है, ताकि आसानी से पढ़ा जा सके। अभी इस फोन को बाजार में पेश नहीं किया गया है। इसके लिए दुनियाभर के नेटवर्क ऑपरेटरों से बात की जा रही है।
No comments:
Post a Comment