बीबीसी के आई-प्लेयर और चैनल फोर के ऑन डिमांड सर्विस के मुकाबले माइक्रोसॉफ्ट फ्री ऑनलाइन वीडियो सुविधा की शुरुआत करेगा। इसमें यूजर्स को कुछ कॉमेडी शो और लोकप्रिय धारावाहिकों को मुफ्त देखने की छूट दी जाएगी। हालांकि एमएसएन का यह भी कहना है कि इसेक बदले यूजर्स को शो की शुरुआत से लेकर बीच-बीच में कई विज्ञापन भी झेलने होंगे। वीडियो को लोकप्रिय बनाने के लिए एमएसएन कई धारावाहिक निर्माताओं और फिल्म कंपनियों से करार करने की कोशिश कर रहा है। एमएसएन ने कहा कि इस ऑनलाइन वीडियो सेवा को माइक्रोसॉफ्ट के गेमिंग कंसोल एक्सबॉक्स 360 से जोड़ने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
Saturday, April 3, 2010
एमएसएन लाएगा फ्री ऑनलाइन वीडियो
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment