Thursday, April 1, 2010

दर्द दूर करेगी अल्ट्रासाउंड मशीन


लॉस एंजिलिस. कॉरनेल यूनिवर्सिटी में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के एक छात्र ने जेब में समाने वाला एक ऐसा अल्ट्रासाउंड उपकरण बनाया है, जो चोट, मोच और जोड़ों के दर्द में राहत देता है। इसमें त्वचा से होकर अल्ट्रासाउंड किरणों भेजने वाला सिक्के के आकार का ट्रांसड्यूसर लगा है। इसे दर्द वाली जगह पर 10 घंटे तक लगाया रखा जा सकता है।

No comments: