Saturday, April 3, 2010

अब बोतल में ताजी हवा

लंदन. airशहरवासियों में बढ़ रहे तनाव को अब बोतलबंद हवा कम करेगी। बोतलबंद हवा पेश करने वाले नेशनल ट्रस्ट का मानना है कि हवा का हर जार कम से कम दस मिनट का तनाव खत्म करेगा। ब्रिटेन के समुद्री किनारों और ग्रामीण क्षेत्रों की यह हवा तमाम खुशबुओं में उपलब्ध होगी।



खुले स्थानों और ऐतिहासिक भवनों की रक्षा में लगे नेशनल ट्रस्ट के प्रवक्ता एंड्रू मैक्लिन के अनुसार बोतलों में बंद यह ताजी हवा देश के कुछ पसंदीदा स्थानों से उपलब्ध कराई जाएगी। ट्रस्ट को बोतलबंद हवा का विचार एक सर्वे के बाद आया। इस सर्वे के मुताबिक 60 फीसदी लोगों का मानना है कि ताजी हवा में सांस लेना उनके तनाव को काफी कम कर देता है। सर्वे में शामिल 72 फीसदी लोगों का मानना है कि समुद्री किनारे की हवा उनके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है।

No comments: