Saturday, April 3, 2010

फेसबुक पर ‘पैनिक बटन’ लगाने का दबाव

facebookलंदन. ब्रिटेन की सरकार सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर दबाव डाल रही है कि वह अपने वेब पेजेस पर एक ‘पैनिक बटन’ उपलब्ध कराए। ताकि बच्चे किसी तरह का खतरा महसूस होने पर इसका इस्तेमाल कर तुरंत पुलिस की मदद मांग सकें।

सरकार ने यह कदम एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर मिली एक किशोरी की हत्या के बाद उठाया है। आरोपी पीटर चैपमेन ने 17 वर्षीय एशलीघ हाल से दोस्ती करने के लिए फेसबुक पर अपनी गलत पहचान बताई थी। इसके बाद उसने एशलीघ का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी। सत्तारूढ़ लेबर पार्टी के उपनेता हैरिएट हरमन ने कहा कि इस घटना के बाद से ही फेसबुक और अन्य सोशल नेटवर्किग साइटों को पैनिक बटन उपलब्ध कराने के लिए कहा जा रहा है।

No comments: