Thursday, April 1, 2010

अब मोबाइल पर भी इंटरकॉम!


नई दिल्ली. आपने अपने कार्यालय या आवासीय परिसर में लैंडलाइन फोन पर इंटरकॉम की सुविधा जरूर हासिल की होगी। कई बार आपने सोचा होगा कि काश यह सेवा मोबाइल पर मिल जाती तो कितना अच्छा होता। इससे अपने इंटरकॉम नंबर के पास चिपक कर रहने की बाध्यता भी नहीं रहती। आने वाले समय में संभवत: आपकी इच्छा पूरी हो जाए।

आप अपने आवासीय परिसर या फिर कार्यालय में अपने मोबाइल फोन पर भी इंटरकॉम सेवा हासिल कर पाएंगे। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सौ से अधिक देशों में डीईसीटी (डिजिटल इनहांसड कॉरडलेस टेलीकम्युनिकेशन) तकनीक पर उपलबध कराई जा रही इस तरह की सेवा पर राय आमंत्रित की है।

सौदा लाभ का

डीईसीटी की भारत स्थित इकाई की ओर से ट्राई को भेजे गए इस प्रस्ताव में कहा गया है कि मोबाइल लगातार बढ़ रहे हैं। लोग अपने आवासीय परिसर या कार्यालय परिसर में ही मौजूद दूसरे व्यक्ति से बातचीत के लिए मोबाइल फोन से कॉल करता है। करीब साठ प्रतिशत कॉल इन-बिल्डिंग या इन काम्पलैक्स होते हैं। ऐसे में अगर मोबाइल फोन पर इंटरकॉम की सुविधा मिल जाए तो इससे परिसरों के अंदर मोबाइल नेटवर्क जाम होने की समस्या भी खत्म हो जाएगी। साथ ही इन-बिल्डिंग कॉल करने के एवज में ग्राहक की जेब से जाने वाली राशि की भी बचत होगी। सूत्रों के अनुसार प्रस्ताव में कहा गया है कि इस तरह की सेवा के लिए अलग बैंड में स्पेक्ट्रम मुफ्त उपलब्ध कराया जाए, जिससे लोग लाइसेंस के झंझट से मुक्त इस प्रणाली को अपनाएं।

तो गांव-मोहल्लों में भी खुलेगी राह

ट्राई के एक अधिकारी ने कहा कि अगर इन बिल्डिंग के लिए मोबाइल पर इंटरकॉम की सुविधा शुरू होती है तो आने वाले समय मंे यह सेवा गांव या किसी मोहल्ले में भी शुरू हो सकती है।

ऐसे करेगा काम

इस तकनीक के तहत आवासीय परिसर या बड़े औद्योगिक-कार्यालय परिसर को एक निश्चित बैंड पर मुफ्त स्पेक्ट्रम उपलब्ध होगा। इन परिसरों या परिसर के नियंत्रक, प्राधिकार प्राप्त कंपनी-समूह सामान्य इंटरकॉम नंबरों की तरह मोबाइल पर चलने वाली इंटरकॉम सेवा के लिए नंबर जारी कर सकेंगे। इस सेवा की एक खासियत यह भी होगी कि इंटरकॉम नंबर आपके मोबाइल के साथ ही आपके लैंडलाइन पर भी काम करेंगे। ऐसे मंे अगर आप घर या कार्यालय परिसर में अपनी सीट पर हैं तो आप अपने लैंडलाइन फोन पर भी बात कर पाएंगे। जबकि लैंडलाइन फोन के पास ना होने पर मोबाइल पर इंटरकॉम कॉल रिसीव कर पाएंगे।

No comments: