Thursday, April 1, 2010

चेक की फोटो से निकालें पैसे



जल्दी ही आपको चेक भुनाने के लिए बैंक तक नहीं जाना पड़ेगा। यहां बैंक ऑफ अमेरिका और सिटी बैंक इसी साल से एक ऐसी प्रणाली शुरू कर रहा है, जिसमें आपको अपने मोबाइल पर चेक की तस्वीरें खींचनी होंगी। चेक के आगे और पीछे की इन तस्वीरों से आईफोन या अन्य मोबाइल में मौजूद एप्लीकेशन उसमें लिखी रकम, चेक नंबर, आखिर की संख्याओं, चेक लिखने वाले के एकाउंट की जानकारी और संबंधित बैंक के बारे में सब पता लगा लेगा। चेक के पीछे किए गए हस्ताक्षर को भी यह चेक करेगा। यह सारी जानकारी बैंक तक पहुंचने पर क्लियरिंग हाउस फंड ट्रांसफर कर देगा।

No comments: