Thursday, April 1, 2010

दिमाग से कंट्रोल होगी कार


लॉस एंजिलिस. भविष्य की कारों को चलाने के लिए स्टियरिंग व ड्राइवर की नहीं, बल्कि आपके दिमाग की जरूरत होगी। इसे साकार किया गया है मर्सिडीज की एफ 400 कॉन्सेप्ट कार में। डेरेक चिक किन एनजी की डिजाइन की हुई इस कार में सवार व्यक्ति को एक हेलमेट पहनना पड़ता है।

इसमें लगा ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस दिमाग की तरंगों को पकड़कर कार को निर्देशित करता है। इस कार में दो लोग सवार हो सकते हैं। कार में कुछ और फीचर्स जोड़ने के लिए अलग से सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। इस कार का इसी साल ट्रायल किया जाएगा।

No comments: