Saturday, April 3, 2010

थ्री-डी टीवी बनाएंगे सोनी, सैमसंग


bhaskarटोक्यो. थ्री-डी तकनीक इसी साल से टेलीविजन में भी प्रवेश कर जाएगी। सोनी और सैमसंग ने इसका ऐलान कर दिया है। सोनी इस साल ढाई करोड़ एलसीडी टीवी बाजार में लाएगी, जिनमें से 10 फीसदी थ्री-डी तकनीक से लैस होंगे। इसके अलावा सोनी ने थ्री-डी गेम सॉफ्टवेयर भी पेश करने की योजना बनाई है। सैमसंग ने 46 और 55 इंच आकार वाले थ्री-डी टीवी अगले कुछ महीनों में लाने का घोषणा की है। थ्री-डी टीवी की लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही फिल्म व धारावाहिकों के निर्माता तेजी से एनीमेशन तकनीकों की ओर मुड़ेंगे। अब देखना यह है कि एचडीटीवी तकनीक वाले टीवी खरीदने वाले अपने सेट को अपडेट करने को कितने तैयार होते हैं।

No comments: