Thursday, April 1, 2010

हीटर का काम करेगा आपका शरीर



वॉशिंगटन. ठंड के दिनों में कमरे को गर्म रखने में काफी बिजली खर्च होती है। लेकिन अब आपका शरीर ही कमरे को गर्म करने के लिए काफी होगा। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और सांडिया नेशनल लैबोरेटरीज के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नैनोमटीरियल बनाया है, जिसे कमरे की दीवारों पर पेंट की तरह पोतकर आप सर्दी के दिनों में उसे खासा गर्म रख सकेंगे। यह मटीरियल गर्मी जरा भी नहीं सोखता, बल्कि उसे विपरीत दिशा में परावर्तित कर देता है। यहां तक कि कमरे में लगे टीवी, म्यूजिक सिस्टम से निकलने वाली ध्वनि तरंगों को भी यह हीट वेव में बदल देता है। आपके शरीर की गर्मी से भी यह कमरे का तापमान बढ़ा सकता है।

No comments: