Saturday, April 3, 2010

तीन साल बाद बेकार हो जाएगा डेस्कटॉप


लॉस एंजिलिस. गूगल ने दावा किया है कि अगले तीन साल में डेस्कटॉप कंप्यूटर दुनियाभर में लगभग गायब ही हो जाएंगे। कंपनी ने यह बात मोबाइल कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी में हो रहे विकास कार्र्यो को ध्यान में रखते हुए कही है। गूगल समेत अधिकांश कंपनियां इस समय मोबाइल फोन को ही कंप्यूटर की शक्ल देने में लगी हैं। गूगल का एंड्रॉइड प्लैटफॉर्म जल्द ही ऑपरेटिंग सिस्टम की जगह लेने वाला है। इसी तरह कंपनी का क्रोम वेब ब्राउजर भी इस साल के आखिर में ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में बाजार में आएगा। कंपनी का कहना है कि इन तकनीकी बदलावों के बाद मोबाइल फोन या आईपैड जैसे कंप्यूटरों पर भी डेस्कटॉप जितने काम किए जा सकेंगे।

No comments: