Friday, April 2, 2010

‘स्किनपुट’ कलाई को बना देता है टचस्क्रीन


न्यूयॉर्क. अब मोबाइल टचस्क्रीन का जमाना पुराना होने जा रहा है। वैज्ञानिक, मानव शरीर को ही मोबाइल की स्क्रीन के तौर पर उपयोग करने के लिए ‘स्किनपुट’ नाम काएक गैजेट तैयार कर रहे हैं। इस गैजेट को कलाई में घड़ी की तरह पहना जाएगा। इसके बाद आपका हाथ, बाजू और शरीर के कई अंग मोबाइल की टचस्क्रीन की तरह काम करेंगे।


माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और कॉर्नेज मेलन यूनिवर्सिटी के कुछ वैज्ञानिक इस प्रोजेक्ट पर एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इस गैजेट के साथ ही एक मिनी प्रोजेक्टर लगा है। इसमें लगा विशेष सेंसर आपको बताएगा कि कलाई के कौन से हिस्से को थपथपाना है।


वर्तमान में ध्वनि डिटेक्टर की सहायता से रिसर्चरों ने त्वचा के पांच हिस्सों को खोजा है, जो स्मार्टफोन प्रोग्राम एप्लीकेशन के रूप में स्कीन टचस्क्रीन का काम कर सकते हैं। रिसर्चरों का मानना है कि स्किनपुट गैजेट चलते और दौड़ते समय अधिक अच्छा काम करता है। जिन २२ सहायकों पर यह टेस्ट किया गया है उनका मानना है कि इस गैजेट की सहायता से शरीर के अंगों को ही टचस्क्रीन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। टीम इस रिसर्च को अप्रैल महीने में ‘कंप्युटर-ह्युमन इंटरेक्शन मीटिंग’ अटलांटा (जियोर्जिया) में प्रस्तुत करने की योजना बना रहे हैं।

No comments: