Thursday, April 1, 2010

आईपैड को पछाड़ देगा हमारा ‘एडम’


हैदराबाद. एप्पल के हाल में पेश आईपैड को कई खामियों के कारण खास तवज्जो नहीं दी थी। लेकिन अब भारत में इससे कहीं बेहतर और उन्नत टैबलेट पीसी आ गया है। स्पेन के बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में रविवार को पेश किए गए एडम टैबलेट पीसी को पहली बार टेग्रा 2 चिप और पिक्सेल क्यू आई स्क्रीन के रूप में दो हिस्सों में बनाया है। बैटरी की खपत 50 फीसदी कम होगी। यहां की नोशन इंकॉपरेरेटिव कंपनी के एक टचस्क्रीन कंप्यूटर में 10 इंच स्क्रीन को ड्यूअल मोड दिया गया है। इससे आप सूर्य की रोशनी में भी देख-पढ़ सकेंगे। साथ ही फुल हाईडेफिनिशन वीडियो, फ्लैश और वेब ब्राउजर की सुविधा है। मैगजीन और कॉमिक्स भी पढ़े जा सकते हैं। जुलाई में अमेरिका में लांच होने वाले एडम आईपैड की कीमत आईपैड से कम होगी।

No comments: