Saturday, April 3, 2010

गूगल ला रहा है एंड्रॉइड सेटटॉप बॉक्स

न्यूयॉर्क. गूगल ने डिश के साथ मिलकर एंड्रॉइड प्लेटफार्म से चलने वाले टेलीविजन सेटटॉप बॉक्स लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके बाजार में आने के बाद टीवी दर्शकों को यू-ट्यूब, मेटाकैफे और इंटरनेट पर उपलब्ध कई मीडिया चैनलों के उपयोग करने का मौका मिलेगा।



इससे दर्शक अपने पसंदीदा गानों और वीडियो की सूची बनाने के बाद टीवी में अलग से की-बोर्ड जोड़कर इंटरनेट व अन्य कार्यक्रमों का भी आनंद ले सकेंगे। गूगल ने यह सेवा लोगों को मुफ्त देने के बदले इनमें विज्ञापनों के जरिए पैसा कमाने की योजना बनाई है।

No comments: