Saturday, April 3, 2010

आप क्या सोच रहे हैं, बताएगा टेलीपैथी कम्प्यूटर

नयी दिल्ली. अब आपके विचार गोपनीय नहीं रहे। ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा टेलीपैथी कम्प्यूटर विकसित करने में कामयाबी हासिल कर ली है, जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति क्या सोच रहा है।

व्यक्ति के मस्तिष्क के स्कैन के दौरान इस कम्प्यूटर के जरिए उसके विचारों की बनावट का मतलब निकालकर बताया जा सकता है कि उसके दिमाग में क्या विचार उठ रहे हैं। इस नये अनुसंधान को पिछले साल किए गए अध्ययन का अगला कदम माना जा सकता है।



जब इन्हीं शोधकर्ताओं ने एक कमरे के आसपास एक व्यक्ति की गतिविधियों का पता लगाने के लिए इसी तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया था। लेकिन नये शोध में जो कम्प्यूटर विकसित किया गया है, वह व्यक्ति की स्मृतियों को पता लगाने के साथ ही विभिन्न स्मृतियों के बीच फर्क भी बता सकता है।

करेंट बायलोजी में आनलाइन प्रकाशित यह अध्ययन हिप्पोकैम्पस पर केन्द्रित किया गया। हिप्पोकैम्पस दिमाग के बीच में एक ऐसा स्थान है जो अल्पावधि स्मृति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

टेलीपैथी कम्प्यूटर से लाई डिटेक्टर, झूठ का पता लगाने वाला यंत्न, के क्षेत्न में संभावनाएं बढ गई हैं क्योंकि यह स्मृतियों की युक्तियों का पता लगाने की दिशा में भी मार्ग प्रशस्त कर सकता है। जैसा कि 'द ईटर्नल सनशाइन आफ द स्पाटलेस माइंड' फिल्म में दिखाया गया है।

No comments: