Saturday, April 3, 2010

मंगल के रहस्यों को उजागर करती कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें





ये तस्वीरें किसी कलाकार के मन की उपज नहीं, बल्कि प्रकृति की कलाकारी के अनोखे उदाहरण हैं। इन चित्रों को देख कर ऐसा लगता है कि प्रकृति ने ब्रश लेकर कैनवास पर जादू बिखेर दिया है। ये तस्वीरें मंगल ग्रह की हैं जहां तक पहुंच पाना अभी मनुष्य जाति के लिए संभव नहीं हो सका है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह की अनोखी सुंदरता को कैमरे में कैद करने में सफलता हासिल कर ली है। ये तस्वीरें नासा के अंतरिक्ष यान मार्स रिकोनाइजर ऑरबिटर से ली गई हैं। नासा ने इस यान से भेजी गई 11,762 तस्वीरों को सर्वाजनिक किया है। इन तस्वीरों में दिख रही नीली आभा बेसल्ट चट्टानों और कार्बन डाईऑक्साइड से बने बर्फ के कारण है।




अंतरिक्ष यान ने यह सफलतानासा ने मंगल ग्रह की अनोखी सुंदरता को कैमरे में कैद करने में सफलता हासिल कर ली है। ये तस्वीरें नासा के अंतरिक्ष यान मार्स रिकोनाइजर ऑरबिटर से ली गई हैं। नासा ने इस यान से भेजी गई 11,762 तस्वीरों को सर्वाजनिक किया है। इन तस्वीरों में दिख रही नीली आभा बेसल्ट चट्टानों और कार्बन डाईऑक्साइड से बने बर्फ के कारण है।


अंतरिक्ष यान ने यह सफलता अपनी यात्रा के चौथे साल में हासिल की है। इसे 12 अगस्त 2005 को फ्लोरिडा से लॉन्च किया गया था। ताकि मानव मिशन की तैयारियों के लिए जानकारी इकट्ठा की जा सके, जिसमें यह काफी हद तक कामयाब रहा है। मंगल पर मानव भेजने में लगे वैज्ञानिकों को इन तस्वीरों से बहुत मदद मिलने की उम्मीद है। अपनी यात्रा के चौथे साल में हासिल की है। इसे 12 अगस्त 2005 को फ्लोरिडा से लॉन्च किया गया था। ताकि मानव मिशन की तैयारियों के लिए जानकारी इकट्ठा की जा सके, जिसमें यह काफी हद तक कामयाब रहा है। मंगल पर मानव भेजने में लगे वैज्ञानिकों को इन तस्वीरों से बहुत मदद मिलने की उम्मीद है।




No comments: